गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार महिला अपने पति के साथ मिलकर कई कांड को अंजाम दे चुकी है, अब आरोपी महिला से पूछताछ के बाद अपराध में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
गोपालगंज : अपने पति के साथ मिलकर साइबर अपराध के धंधे में उतरी एक महिला साइबर अपराधी को गोपालगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मांझा थाने की पुलिस ने मांझा बाजार में छापेमारी कर महिला साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया और उसके पास से पुलिस ने विभिन्न बैंकों का 15 एटीएम कार्ड, पांच मोबाइल, सात सिम कार्ड तथा 30 हजार रुपए नगद बरामद किया है. ये कार्रवाई पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद हुई जिससे पति पत्नी के इस काले रैकेट का खुलासा हो पाया.
बताया जाता है कि सोमवार को मांझा थानाध्यक्ष संग्राम सिंह को गुप्त सूचना मिली कि साइबर अपराध में संलिप्त एक महिला पहुंची हुई है. महिला पुलिस के साथ थानाध्यक्ष ने टीम गठित कर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मांझा नयी बाजार के निवासी इरफान अंसारी की पत्नी उमरा परवीन की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार महिला के पास से पुलिस ने विभिन्न बैंकों का 15 एटीएम कार्ड, पांच मोबाइल, विभिन्न कंपनियों के सात सिम कार्ड सहित नगद 30 हजार रूपए बरामद किया गया. महिला को पूछताछ के लिए साइबर थाना लाया गया, लाया साइबर थाने की पुलिस ने महिला से पूछताछ की और उसके साथ साइबर अपराध में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी.
वहीं, इस मामले में साइबर अपराध का केस दर्ज कर महिला को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में प्रस्तुत किया गया और जेल भेज दिया गया. एसपी स्वर्ण प्रभात का कहना है कि गिरफ्तार महिला से पूछताछ के बाद साइबर अपराध में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. महिला के पास एटीएम कार्ड और विभिन्न कंपनियों के सिमकार्ड किसके नाम पर है, पुलिस सत्यापन कर कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं, पुलिस की कार्रवाई से मांझा बाजार में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि इसके पहले गोपालगंज पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा गांव में विक्की गुप्ता के मकान पर छापेमारी कर महादेव एप से ठगी करनेवाले 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें विक्की गुप्ता फरार हो गया था. वहीं, कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने बरौली बाजार में छापेमारी कर छह अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इसके बाद सोमवार को मांझा बाजार से साइबर अपराध में लिप्त महिला अपराधी को गिरफ्तार किया है.