यह रेल दुर्घटना गुजरात के सूरत में हुई। मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण मुंबई-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक प्रभावित हुआ। हादसे के बाद रेलवे की टीम ने ट्रैक साफ कर दिया और कुछ घंटों बाद रूट को फिर से चालू करवा दिया।
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के बाद अब गुजरात में भी रेल हादसा हुआ है। यह हादसा गुजरात के वलसाड और सूरत स्टेशनों के बीच हुआ। वलसाड में डुंगरी के पास एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
रेल यातायात पर असर
इस दुर्घटना की जानकारी जैसे ही रेल विभाग को मिली, मुंबई-अहमदाबाद लाइन पर अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को साफ करने का काम शुरू किया गया। पश्चिमी रेलवे के अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से रेल यातायात प्रभावित हुआ। कुछ देर के लिए ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। इसके बाद इसे दुरुस्त कर दिया गया। इस दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे
बता दें कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के गोंडा स्टेशन के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 30 अन्य घायल हो गए। मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 2.5-2.5 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है।
हादसा गुरुवार दोपहर 2.30 बजे हुआ
हादसे के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है। बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। गोंडा में ट्रेन दुर्घटना की घटना गुरुवार दोपहर करीब 2.37 बजे हुई।
हेल्पलाइन नंबर जारी
घटना के बाद रेल मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए। कमर्शियल कंट्रोल तिनसुकिया: 9957555984; फुरकेटिंग (एफकेजी): 9957555966; मरियानी (एमएक्सएन): 6001882410; सिमलगुरी (एसएलजीआर): 8789543798; तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959; डिब्रूगढ़ (डीबीआरजी): 9957555960. इसके अलावा, रेल मंत्रालय ने गुवाहाटी स्टेशन के लिए 0361-2731621, 0361-2731622 और 0361-2731623 नंबर जारी किए हैं।