Thursday, November 21, 2024
Homeभारतडोडा: आराम करने के लिए रुके सैन्य दल पर आतंकियों ने ग्रेनेड...

डोडा: आराम करने के लिए रुके सैन्य दल पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंके, दो जवान घायल

डोडा में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन के दौरान देर रात कुछ टीमें एक स्कूल में आराम कर रही थीं, जबकि कुछ टीमें मोर्चे पर थीं। तभी आतंकियों ने टीम पर ग्रेनेड फेंके।

जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में पिछले कई दिनों से भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। घने जंगल और दुर्गम इलाके में चल रहे आतंकियों के खिलाफ इस ऑपरेशन में अब तक सेना के एक कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हो चुके हैं। अब एक बार फिर इसी इलाके से बुरी खबर आई है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। आइए जानते हैं इस हमले के बारे में सबकुछ।

कैसे हुआ हमला?

दरअसल, पिछले कई दिनों से भारतीय सेना आतंकियों को चारों तरफ से घेरने की तलाश में जुटी हुई है। इसी बीच रात होने के बाद करीब 11 बजे भारतीय सेना की कुछ टीमें डोडा के काश्ती गढ़ इलाके में एक स्कूल में घेरा बनाकर आराम कर रही थीं। बाकी टीमें पोजिशन ले चुकी थीं। इसी दौरान आतंकी आए और स्कूल पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं।

1 हफ़्ते से नीचे नहीं आए हैं सैनिक

ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना खुले इलाकों या अलग-अलग जगहों पर टेंट लगाकर या घात लगाकर तैनात रहती है। पिछले 1 हफ़्ते से सैनिक नीचे नहीं आए हैं। इसीलिए वे दिखाई देने वाली बिल्डिंग में रुके हुए थे ताकि इसे टैक्टिकल हॉल्ट माना जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular