आधार बायोमेट्रिक डेटा का दुरुपयोग गलत फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करने, मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन हासिल करने और यहां तक कि आइडेंटिटी चोरी करने के लिए भी किया जा सकता है. ऐसे में यहां जानें आधार को लॉक करने का तरीका.
आधार बायोमेट्रिक डेटा का दुरुपयोग गलत फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करने, मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन हासिल करने और यहां तक कि आइडेंटिटी चोरी करने के लिए भी किया जा सकता है. ऐसे में नागरिकों के लिए जरूरी है कि वे अपना बायोमेट्रिक डेटा सुरक्षित रखें. आधार-इनेबल्ड पेमेंट सर्विसेज (AEPS) या बायोमेट्रिक इंफॉर्मेशन के दुरुपयोग को रोकने के लिए, नागरिक अपने बायोमेट्रिक डेटा को तब तक लॉक कर सकते हैं, जब तक कि उन्हें किसी सही काम के लिए ऑथेंटिकेशन की जरूरत न हो.
आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक करने से आधार कार्डहोल्डर अपनी व्यक्तिगत और बायोमेट्रिक जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं. इसमें फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन और फेशियल रिकॉग्निशन डेटा शामिल होते हैं. बायोमेट्रिक डेटा लॉक करने से उस आधार कार्ड से जुड़े बैंक अकाउंट्स तक किसी भी तरह के अनऑथोराइज्ड एक्सेस या डेटा के दुरुपयोग को रोका जा सकता है. यह ध्यान रखना जरूरी है कि एक बार जब आप अपने बायोमेट्रिक्स को लॉक कर देते हैं, तो आप उन्हें आधार वेरिफिकेशन के लिए तब तक इस्तेमाल नहीं कर सकते जब तक कि इसे अनलॉक न कर दिया जाए.
ये भी ध्यान दें कि UIDAI वेबसाइट के जरिए बायोमेट्रिक डेटा लॉक करने के बाद भी नागरिक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP का इस्तेमाल करके आधार को वेरिफाई किया जा सकता है.
अपने आधार बायोमेट्रिक डेटा को ऐसे लॉक करें:
1.सबसे पहले UIDAI वेबसाइट/mAadhaar ऐप पर जाएं. ऑफिशियल UIDAI वेबसाइट का वेब एड्रेस myaadhaar.uidai.gov.in है.
2.आप UIDAI वेबसाइट या mAadhaar ऐप के जरिए अपने बायोमेट्रिक्स डेटा को एक्सेस कर सकते हैं और उसे लॉक कर सकते हैं.
3.जैसे ही आप UIDAI वेबसाइट को विजिट कर लें या ऐप डाउनलोड कर लें. फिर आपको अपने आधार नंबर और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को यूज कर अपने आधार अकाउंट में लॉग इन करना होगा.
4.फिर My Aadhaar सेक्शन में जाने के बाद आपको लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक्स का ऑप्शन मिलेगा. एक बार जब आप वहां पहुंच जाएंगे तो आपको अपना आधार नंबर फिर से एंटर करने और OTP के साथ इसे वेरिफाई करने के लिए कहा जाएगा.
5.इसके बाद अगर आप इसे लॉक करना चाहते हैं तो लॉक बायोमेट्रिक्स पर क्लिक करें और यदि आप इसे अनलॉक करना चाहते हैं तो अनलॉक बायोमेट्रिक्स पर क्लिक करें.