भूषण कुमार की छोटी चचेरी बहन और कृष्ण कुमार की बेटी टीशा कुमार का पिछले गुरुवार को निधन हो गया। जर्मनी में उनकी मौत के बाद मंगलवार को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया। टीशा के जाने का गम उनकी भाभी भी बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं।
टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की चचेरी बहन और एक्टर कृष्ण कुमार की बेटी टीशा कुमार का गुरुवार 18 जुलाई को निधन हो गया. लंबी बीमारी से जूझते हुए टीशा ने दुनिया को अलविदा कह दिया. 6 सितंबर 2003 को जन्मी टीशा गुलशन कुमार की भतीजी और संगीतकार अजीत सिंह की पोती थीं. मंगलवार को मुंबई में भारी बारिश के बीच टीशा का अंतिम संस्कार किया गया. टीशा के पिता कृष्ण कुमार और मां बेसुध नजर आए. इस मुश्किल घड़ी में उनका पूरा परिवार साथ नजर आया. टीशा की भाभी और भूषण कुमार की पत्नी एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार भी परिवार के साथ खड़ी नजर आईं. दिव्या खोसला भी अपनी भाभी टीशा के जाने के गम से हिल गई हैं. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर अपना दुख जाहिर किया और कुछ अनदेखी झलकियां दुनिया के साथ साझा कीं.
दिव्या खोसला की पोस्ट
दिव्या खोसला कुमार दर्द में हैं। टीशा कुमार के जाने का गम उनके लिए भी काफी बड़ा है। परिवार वालों की तरह दिव्या भी काफी परेशान हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर टीशा की पुरानी और अनदेखी यादें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ ही उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है। इसके साथ ही दिव्या खोसला ने टीशा की मां तान्या सिंह के लिए भी दुआ मांगी है। दिव्या खोसला कुमार ने लिखा, ‘टीशा तुम हमेशा हमारे दिलों में रहोगी। इतनी जल्दी चली गईं। तान्या सिंह, भगवान तुम्हें इस सबसे दर्दनाक नुकसान से उबरने की शक्ति दे।’
View this post on Instagram
कैंसर से जूझ रही थीं तिशा
बता दें, तिशा कुमार कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जुझ रही थीं। मुंबई में लंबे इलाज के बाद उन्हें जर्मनी शिफ्ट किया गया था। जर्मनी के अस्पतान में भर्ती तिशा की इलाज के दौरान ही मौत हुई। गंभीर अवस्था में उन्होंने दम तोड़ दिया। तिशा का अंतिम संस्कार सोमवार को ही किया जाना था, लेकिन मुंबई में बारिश न थमने के चलते इसे एक दिन टाला गया। तिशा के पिता कृष्ण कुमार ने उन्हें मुखाग्नि दी। बीते दिन प्रेयर मीट भी आयोजित की गई थी, जिसमें परिवार के सभी सदस्य मौजूद नजर आए।