Tuesday, December 3, 2024
HomeटेकBSNL का तोहफा, यूजर्स को खास तकनीक के साथ दे रहा 4G,...

BSNL का तोहफा, यूजर्स को खास तकनीक के साथ दे रहा 4G, 5G रेडी सिम, कहीं भी कर सकते हैं एक्टिवेट

BSNL अपने यूजर्स को एक खास तरह का 4G, 5G रेडी सिम कार्ड उपलब्ध करा रहा है। यह सिम कार्ड किसी भौगोलिक क्षेत्र से बंधा हुआ नहीं होगा। यूजर जहां चाहें अपना सिम कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं।

BSNL ने अपने यूजर्स को खास तकनीक वाले 4जी, 5जी रेडी सिम कार्ड देने का ऐलान किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने कहा कि यूजर्स को 4जी, 5जी रेडी ओवर-द-एयर (OTA) और यूनिवर्सल सिम (USIM) कार्ड जारी किए जाएंगे, जिन्हें वे कहीं भी एक्टिवेट कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर चुनने की आजादी भी दी जाएगी।

नई तकनीक वाले सिम कार्ड

भारत संचार निगम लिमिटेड के पुराने ग्राहक भी बिना किसी भौगोलिक सीमा के अपने सिम कार्ड बदल सकेंगे। बीएसएनएल ने बताया कि इस खास सिम कार्ड तकनीक के प्लेटफॉर्म को पायरो होल्डिंग्स के सहयोग से विकसित किया गया है।

बीएसएनएल ने बताया कि देश के सभी बीएसएनएल ग्राहकों के लिए नया 4जी और 5जी संगत प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। यह प्लेटफॉर्म बेहतर कनेक्टिविटी और सर्विस क्वालिटी देने का काम करेगा। कंपनी धीरे-धीरे पूरे देश में 4जी सेवा शुरू कर रही है और जल्द ही 5जी नेटवर्क पर भी काम कर रही है।

4जी/5जी में अपग्रेड

सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि फिलहाल नेटवर्क अपग्रेड का काम किया जा रहा है। 4जी और 5जी के साथ कंपनी देश में टेलीकम्युनिकेशन इनोवेशन में अग्रणी रही है। यह एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा, जिससे गांवों और दूरदराज के इलाकों के लोग उन्नत टेलीकम्युनिकेशन सेवाओं से जुड़े रहेंगे।

हाल ही में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीएसएनएल अक्टूबर 2024 तक देशभर में 4जी सेवा को बेहतर बनाने के लिए 80 हजार मोबाइल टावर लगाएगा। बाकी 21 हजार टावर मार्च 2025 तक लगाए जाएंगे। हाल ही में केंद्रीय मंत्री ने बीएसएनएल की 5जी सेवा का इस्तेमाल करते हुए वीडियो कॉल से कनेक्ट किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इसका एक वीडियो शेयर किया। बीएसएनएल जल्द ही 4जी के साथ 5जी सेवा भी शुरू करने जा रहा है। बीएसएनएल ने 5जी सेवा की टेस्टिंग शुरू कर दी है। कंपनी अपने नेटवर्क अपग्रेड में भारत में बने उपकरणों का ही इस्तेमाल कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular