जूही चावला ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. 90 के दशक की वह हाइएस्ड पेड एक्ट्रेस भी रही हैं. करियर के पीक पर उन्होंने गुपचप तरीके से जय मेहता संग शादी रचाई थी. एक्ट्रेस को बीआर चोपड़ा की महाभारत में भी एक बड़ा रोल मिला था.
नई दिल्ली. जूही चावला ने करियर के पीक पर जय मेहता संग शादी रचाई थी. इस शादी की किसी को कानों-कान खबर नहीं लगी थी. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने हर तरह के रोल निभाए हैं. टॉप एक्ट्रेस होने के बाद भी आखिर क्यों एक्ट्रेस को गुपचुप शादी रचानी पड़ी थी|
जूही चावला ने अपने एक्टिंग करियर में सनी देओल, आमिर खान, शाहरुख खान और जैकी श्रॉफ समेत तकरीबन हर बड़े स्टार के साथ फिल्मों में काम किया है. लेकिन अनिल कपूर के संग उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था|
अपने करियर की शुरुआत जूही ने साल 1986 में नसीरउद्दीन शाह की फिल्म सल्तनत से की थी. लेकिन इसी दौरान उन्हें बीआर चोपड़ा की महाभारत में काम करने के लिए भी भेजा गया था. द्रौपदी के रोल के लिए वह पसंद की गई थी. लेकिन इस फिल्म के लिए उन्होंने ये बड़ा ऑफर भी रिजेक्ट कर दिया था|
इसके बाद जूही देखते ही देखते टॉप स्टार बन गईं. उन्होंने अपने करियर के पीक पर साल 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी. एक्ट्रेस ने एक बार राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने छिपकर शादी इसलिए की थी, क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं शादी के बाद उनका करियर खत्म ना हो जाए. इसलिए उन्होंने दुनियावालों से छुपकर शादी की थी|
बता दें कि जूही चावला ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. लेकिन सनी देओल संग की गई फिल्म डर में तो उनका किरण का किरदार लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. इस फिल्म में उन्होंने सनी देओल के अपोजिट किरदार निभाया था. उनकी ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी|