Friday, November 22, 2024
Homeमनोरंजनवो मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस जिसके दीवाने थे शत्रुघ्न सिन्हा, खत में लिख...

वो मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस जिसके दीवाने थे शत्रुघ्न सिन्हा, खत में लिख दी थी दिल की बात, लेकिन जब मिला जवाब तो…

सिनेमा की दुनिया में शत्रुघ्न सिन्हा एक बड़ा नाम है. दिग्गज अभिनेता ने इंडस्ट्री में अपने किरदारों के जरिए अपनी अलग पहचान बनाई थी. उनके डायलॉग तो लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले अभिनेता सुनील दत्त की एक हीरोइन को काफी पसंद किया करते थे. एक्टर ने उन्हें खत भी लिखा था, जिसका जवाब वह शादी के बाद भी ढूंढ रहे थे.

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी एक्टिंग टैलेंट से इंडस्ट्री में धाक जमा रखी थी. उस दौर में कई एक्ट्रेस उनकी दीवानी हुआ करती थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले खुद शत्रघ्न एक एक्ट्रेस को डाई हार्ट फैन थे. वह इस एक्ट्रेस को इतना पसंद करते थे कि उन्हें खत भी लिखा करते थे. उस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस को वो खत उनका फैन बनकर लिखा था जाने कौन थीं वो टॉप स्टार.

जब शत्रुघ्न ने लिखा पहला खत
शत्रुघ्न सिन्हा इंड्स्ट्री के उन स्टार्स में से हैं जो हमेशा अपनी बात बेबाक अंदाज में रखते हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने बॉलीवुड में लंबे समय तक राज किया है. एक वक्त वो भी था जब वह खुद एक एक्ट्रेस के बहुत बड़े फैन रहे हैं. उस वक्त उन्होंने जिस एक्ट्रेस को एक आम आदमी बनकर खत लिखा था वो कोई और नहीं सुनील दत्त संग फिल्म मदर इंडिया में नजर आ चुकीं नरगिस हैं.

कपिल के शो में सुनाया किस्सा
शत्रुघ्न सिन्हा ने ये दिलचस्प किस्सा कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में है सुनाया था. शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा गया था कि इंडस्ट्री में उनका फेवरेट स्टार कौन हैं. इसके जवाब में एक्टर राज कपूर का नाम लिया. इसके बाद उन्होंने एक किस्सा और सुनाया. उन्होंने बताया कि फिल्मों में आने से पहले वो बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा नरगिस के बड़े फैन रहे हैं. उनके नाम उन्होंने फैन लेटर भी लिखा था.

शादी के बाद मांगा खत का जवाब
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बात आगे रखते हुए बताया कि बहुत साल बाद उन्हें नरगिस से मिलने का मौका मिला तब उन्होंने दिग्गज एक्ट्रेस से गुजारिश भी की थी. शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि उनकी शादी के बाद एक बार नरगिस उनके घर आई थीं.उस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें बताया कि कई साल पहले वो उन्होंने बतौर फैन एक खत लिखा था, जिसका जवाब आपने नहीं दिया था. उन्होंने पूछा अब आप उसका जवाब दे दीजिए. उनकी ये बात सुनते ही सब लोग हंस पड़े थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular