Friday, November 22, 2024
Homeऑटोएक्टिवा का 'बाप' है ये स्कूटर, सामान के लिए जगह इतनी कि...

एक्टिवा का ‘बाप’ है ये स्कूटर, सामान के लिए जगह इतनी कि ठूंस-ठूंसकर रख सकते हैं, ओला भी इसके सामने फेल

दिल्ली। स्कूटर में गियर नहीं होते, इसलिए इन्हें चलाना बहुत आसान होता है। स्कूटर चलाना तो आसान होता ही है, साथ ही इनमें सामान रखने के लिए भी ज्यादा जगह मिलती है। स्कूटर में अंडर सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया गया है, इसलिए आपको इनमें अलग से ट्रंक लगाने की भी जरूरत नहीं है। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले होंडा एक्टिवा स्कूटर की बात करें तो इसमें सिर्फ 18 लीटर का स्टोरेज स्पेस है। हालांकि इतनी जगह तो ठीक कही जा सकती है, लेकिन अगर आपको ज्यादा सामान ले जाना है तो यह कम पड़ जाएगी। देखा जाए तो बेहतरीन फीचर्स और इंजन परफॉर्मेंस होने के बावजूद एक्टिवा स्पेस के मामले में पीछे है। हालांकि, बाजार में कुछ ऐसे स्कूटर भी उपलब्ध हैं जो कीमत में एक्टिवा से कहीं बेहतर स्टोरेज स्पेस दे रहे हैं। यहां हम आपको ऐसे ही दो स्कूटर के बारे में बता रहे हैं। एथर रिज्टा एथर रिज्टा कंपनी का सबसे नया इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे इसी साल लॉन्च किया गया है। यह बाजार में मौजूद इकलौता ऐसा स्कूटर है जिसमें सबसे ज्यादा स्टोरेज स्पेस है। एथर रिज्टा में 34 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस मिलता है। इसके साथ ही इसमें फ्रंट में 22 लीटर का फ्रंक (ग्लव बॉक्स) भी मिलता है, जिससे स्कूटर में कुल स्टोरेज स्पेस 56 लीटर हो जाता है।

Ather Rizta कंपनी की 450 सीरीज के बाद बिल्कुल नए डिजाइन का इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज होने पर 160km तक चलेगा। Ather Rizta को 2 वेरिएंट और 3 बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें RiztaS (2.9 kWh बैटरी), RiztaZ (2.9 kWh बैटरी) और RiztaZ (3.7 kWh बैटरी) शामिल हैं। Rizta रेंज की शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपये (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) है। वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) है।

River Indie
रिवर इंडी इस लिस्ट में दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो बेहतरीन स्टोरेज स्पेस के साथ आता है। रिवर इंडी में 43 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज और 12-लीटर का लॉकेबल ग्लव बॉक्स स्टोरेज मिलता है। कुल मिलाकर, इस स्कूटर में 55 लीटर का स्टोरेज स्पेस है। रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत में 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर की वास्तविक रेंज देने का दावा करता है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड शामिल हैं – इको, राइड और रश। बैटरी पैक को पांच घंटे में शून्य से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। आगे और पीछे डिस्क ब्रेक से लैस 14 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। रिवर इंडी में डीआरएल के साथ एलईडी लाइट्स मिलती हैं, साथ ही यूएसबी चार्जर, क्लिप-ऑन हैंडलबार, 6 इंच का मोनोक्रोम डिस्प्ले, रिवर्स असिस्ट आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular