शेख हसीना कहां जाएंगी? इस सवाल को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं। कभी कयास लगाए गए कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने यूनाइटेड किंगडम (यूके) से राजनीतिक शरण मांगी है, तो कभी कहा गया कि अमेरिका की ओर से उनका वीजा आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। इसके बाद यह भी सामने आया कि शेख हसीना बांग्लादेश वापस जा सकती हैं। तमाम अटकलों के बावजूद अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि भारत के हिंडन एयरबेस पर ठहरी शेख हसीना का अगला ठिकाना कहां है? वहीं, वीजा रद्द होने की नई खबरों के बीच शेख हसीना के बेटे सजीब बाजेय जॉय सामने आए हैं।
उन्होंने मीडिया रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा है कि किसी भी देश ने अवामी लीग नेता का वीजा रद्द नहीं किया है। साथ ही, उन्होंने राजनीतिक शरण के लिए आवेदन की खबरों को अफवाह करार देते हुए कहा है कि उनकी मां और अवामी लीग नेता ने राजनीतिक शरण के लिए आवेदन नहीं किया है। वहीं, ब्रिटेन में शरण मांगने और ब्रिटेन द्वारा शरण देने से इनकार करने की खबरों को भी सजीब वाजेद ने खारिज किया है। इस संबंध में शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद का कहना है कि वैसे भी शेख हसीना इस कार्यकाल के बाद राजनीति से संन्यास लेने की योजना बना रही थीं। अब वह बांग्लादेश की राजनीति से पूरी तरह दूर हैं। जहां तक उनकी मां के ब्रिटेन में शरण मांगने का सवाल है, तो ऐसी सभी खबरें गलत हैं। उन्होंने कभी किसी देश से राजनीतिक शरण के लिए अनुरोध नहीं किया। इसलिए ब्रिटेन या अमेरिका द्वारा इस संबंध में किसी भी तरह का जवाब दिए जाने की बात भी पूरी तरह गलत है।
शेख हसीना के बेटे ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया
वहीं, इन सबके बीच सजीब वाजेद जॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि मेरी मां की जान बचाने के लिए भारत सरकार द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमेशा आभारी रहूंगा। उन्होंने कहा कि इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि शेख हसीना के शासन के दौरान बांग्लादेश आर्थिक रूप से विकसित हुआ और शांतिपूर्ण रहा। उनकी सरकार ने आर्थिक विकास को आगे रखा और हमेशा चरमपंथ पर लगाम लगाई।
शेख हसीना की बेटी ने अपनी मां के बारे में कही ये बात
वहीं, शेख हसीना की बेटी साइमा जावेद ने भी अपनी मां के बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि वह अभी तक अपनी मां शेख हसीना से नहीं मिल पाई हैं, जो ढाका से भारतीय वायुसेना के हिंडन एयरबेस पहुंच चुकी हैं। वह बांग्लादेश में जान गंवाने वाले अपने प्रियजनों को लेकर बेहद दुखी हैं। इस मुश्किल घड़ी में उन्होंने न तो अपनी मां को देखा है और न ही उन्हें गले लगाया है। उन्होंने लिखा है कि वह डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक के तौर पर अपनी भूमिका के प्रति प्रतिबद्ध हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में रहने वाली शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक हैं।