Wednesday, April 23, 2025
HomeखेलBabar Azam Record: नया रिकॉर्ड बनाने की कगार पर हैं बाबर आजम,...

Babar Azam Record: नया रिकॉर्ड बनाने की कगार पर हैं बाबर आजम, करने जा रहे हैं ये बड़ा कारनामा

बाबर आजम: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 21 अगस्त से शुरू हो रही है। इसमें सबकी नजरें पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम पर होंगी।

बाबर आजम टेस्ट रिकॉर्ड: पाकिस्तान क्रिकेट के सुपरस्टार बाबर आजम एक बार फिर मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। बांग्लादेश की टीम इस समय पाकिस्तान में है और सीरीज का पहला मैच 21 अगस्त से खेला जाना है। बाबर आजम भले ही अब टेस्ट टीम के कप्तान नहीं हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी गिनती टीम के बड़े खिलाड़ियों में होती है। इस बीच अगर बाबर आजम का बल्ला चला तो वह कुछ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। शान मसूद को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। बाबर आजम अब तक टेस्ट क्रिकेट में 52 टेस्ट मैचों की 94 पारियों में 3898 रन बना चुके हैं। उनका औसत 45.85 का है, वहीं वे इस फॉर्मेट में 54.86 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। यानी बाबर आजम अब अपने चार हजार टेस्ट रन पूरे करने के करीब पहुंच गए हैं। बाबर आजम को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए केवल 102 रनों की जरूरत है। जो बाबर आजम जैसे खिलाड़ी के लिए चार पारियों में पार करना कोई मुश्किल काम नहीं है।

माजिद खान और हनीफ मोहम्मद को पीछे करने का मौका

पाकिस्तान के अब तक कुल 11 बल्लेबाज टेस्ट में 4 हजार रन बना चुके हैं अब 12वां खिलाड़ी बनने का मौका बाबर आजम के पास है। अगर बाबर आजम ने चार हजार रन इसी सीरीज में बना दिए तो वे माजिद खान और हनीफ मोहम्मद को भी पीछे कर देंगे। माजिद खान ने अपने टेस्ट करियर में 3931 और हनीफ मोहम्मद ने 3915 रन बनाए हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज सईद अनवर ने टेस्ट क्रिकेट में 4052 रन बनाए हैं। बाबर आजम उन्हें भी पीछे कर सकते हैं।

यूनिस खान ने पाकिस्तान के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट रन

पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन यूनिस खान ने बनाए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 118 टेस्ट खेलकर 10099 रन बनए हैं। उनके अलावा कोई भी पाकिस्तान का खिलाड़ी दस हजार रन टेस्ट में नहीं बना पाया है। जावेद मियांदाद और इंजमाम उल हक ने आठ हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। मोहम्मद यू​सुफ और अजहर अली ने सात हजार से ज्यादा रन बनाने में सफलता हासिल की है। सलीम मलिक, मिस्बाह उल हक और जहीर अब्बास के खाते में टेस्ट में 5 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular