‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का सबसे पॉपुलर फैमिली कॉमेडी शो है, जिसके लाखों दीवाने हैं। लेकिन आपको बता दें कि पहलवान अमन सेहरावत भी इस शो के मुरीद हैं, जिन्होंने हाल ही में पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती के 57 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है। जानिए अमन ने इस शो के बारे में क्या कहा है।
शो को लेकर अमन ने कही ये बात
जी हां, हम बात कर रहे हैं अमन सेहरावत की जिन्होंने हाल ही में कुश्ती में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। मौजूदा ओलंपिक में कुश्ती में भारत का यह पहला पदक है, इसलिए अमन को इस शानदार जीत के लिए खूब बधाइयां मिल रही हैं। इसी बीच अमन का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वह तारक मेहता शो के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, ओलंपिक जीतने के बाद जब अमन से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया- ‘जब आप कुश्ती नहीं कर रहे होते हैं तो क्या करना पसंद करते हैं।’ इसके बाद अमन ने इस सवाल का जो जवाब दिया, उसकी शायद किसी को उम्मीद नहीं थी। इस सवाल का जवाब देते हुए अमन ने कहा- ‘जब मैं कुश्ती नहीं कर रहा होता हूं तो खाली समय में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ देखता हूं।’ अमन का ये जवाब सुनकर शो के फैंस भी काफी खुश हुए।
People who love Tmkoc are destined to get success🔥 pic.twitter.com/vGmsoZOPMI
— Abhishek (@be_mewadi) August 10, 2024
16 साल में हुए कई बदलाव
बता दें कि भले ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो को 16 साल बीत गए हैं, लेकिन फैंस के बीच इस शो को लेकर दीवनगी अब तक कायब है। हालांकि इन 16 सालों में शो की ज्यादातर कास्ट अब बदल गई है। दयाबेन, सोढ़ी, मिसेज रोशल, अंजली भाभी, बावरी, नट्टू काका और डॉक्टर हाथी अब इस शो में नहीं दिखाई देते हैं। इन सेलेब्स के किरदारों की कमान नए एक्टर्स संभाल रहे हैं। तो वहीं तारक मेहता से लेकर टप्पू सेना के कई सदस्य तक के किरदार अब नए एक्टर्स निभा रहे हैं।