Friday, November 22, 2024
Homeभारत'ये मेरे दिल के बहुत करीब है...' चुनावों में 'युवाओं' को लेकर...

‘ये मेरे दिल के बहुत करीब है…’ चुनावों में ‘युवाओं’ को लेकर राघव चड्ढा ने क्या कहा, धनखड़ ने कटाक्ष कर कहा- जितनी जल्दी…

संसद के मानसून सत्र में बजट पर चर्चा को लेकर दोनों सदनों में जमकर हंगामा हो रहा है। सभी सांसदों को बारी-बारी से सवाल पूछने और संबोधन का मौका दिया जा रहा है। मंगलवार को जब आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा में बोलने का मौका मिला तो उन्होंने सदन में एक अनोखा सवाल पेश किया। उन्होंने सभापति जगदीप घनकार को संबोधित करते हुए मांग की कि देश के प्रमुख चुनाव जैसे लोकसभा और विधानसभा लड़ने की उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल की जानी चाहिए। राघव पर कटाक्ष करते हुए घनकार ने कहा, ‘आप पहले आना चाहते थे?’

राघव चड्ढा ने बजट पर चर्चा के दौरान राज्यसभा के उपसभापति जगदीप घनकार को संबोधित करते हुए कहा, ‘मेरा सवाल भारतीय राजनीति में युवाओं की भागीदारी को लेकर है।’ इस पर घनकार ने तुरंत उन पर कटाक्ष किया। फिर राघव चड्ढा ने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं यह मुद्दा क्यों उठा रहा हूं। उन्होंने कहा, ‘भारत की औसत आयु 29 साल है। भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है। हमारे देश की 65% जनसंख्या की औसत आयु 35 वर्ष से कम है। हमारी 50% जनसंख्या 25 वर्ष से कम आयु की है… लेकिन क्या हमारे नेता, हमारे निर्वाचित प्रतिनिधि इतने युवा हैं?’

RELATED ARTICLES

Most Popular